CPL 2020: Unique Wicket celebrations by Kevin Sinclair in 26th match of CPL| वनइंडिया हिंदी

2020-09-04 98

The 26th match of CPL 2020 was played on 3 September between Guyana Amazon Warriors and Barbados Tridents. In this match, Guyana bowler Kevin Sinclair showed such acrobatics that everyone was stunned, Kevin Sinclair dismissed two batsmen for two consecutive balls and celebrated this joy in a different way. After taking Vikete, he got up from the ground one after the other for three rounds. Everyone was surprised to see this stunt.

सीपीएल 2020 का 26वां मैच 3 सितंबर को गुयाना अमेजन वॉरियर्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के बीच खेला गया था। इस मैच में गुयाना के गेंदबाज केविन सिनक्लेयर ने ऐसी कलाबाजी दिखाई, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया, केविन सिनक्लेयर ने लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट किया और इस खुशी का जश्न उन्होंने अलग अंदाज में मनाया। विकेटे लेने के बाद उन्होंने एक के बाद एक तीन चक्कर जमीन से उठकर हवा में लगाए। इस स्टंट को देख हर कोई हैरान था।

#CPL2020 #KevinSinclair #KevinSinclairstunt